{VIDEO} स्टेशन परिसर के चारदीवारी पर गुर्रा रहा था “टाइगर”, कर्मियों में मची भगदड़

AJ डेस्क: वाल्मीकि नगर रोड रेलवे स्टेशन परिसर में बाघ की चहलकदमी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमे स्टेशन परिसर में नव निर्मित पदाधिकारी आवास की चाहरदीवारी पर रात के समय बाघ को दहाड़ते हुए देख कर काम पर लगे कर्मियों में दहशत फैल गई। ज्ञात हो वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन से सटे रेल लाइन के दोहरी करण का कार्य रात और दिन चल रहा है। बाघ द्वारा चहलकदमी के दौरान भी यहाँ पर रेल कर्मी व पदाधिकारी कार्य स्थल पर काम कर रहे थे। जब बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी तो सभी भाग खड़े हुए। कार्य स्थल पर मैजुद लोगों को अब जान की सुरक्षा का डर सताने लगा है। बता दें कि वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से विल्कुल जुड़ा हुआ क्षेत्र है।
Video-