“बिंदी” लगाकर स्कूल आने की सजा “मौत”, बवाल, धरना

AJ डेस्क: धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र स्थित सेंट जेबियर्स स्कूल में पढ़ने वाली 17 वर्षीय 10वीं की छात्रा ने सोमवार को अपनी स्कूल की शिक्षिका के प्रताड़ना से व्यथित होकर हनुमानगढ़ी कॉलोनी स्थित अपने घर के कमरे में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। इधर मंगलवार को गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृत छात्रा के शव को लेकर स्कूल के सामने सड़क पर धरना पर बैठ गए। जिससे काफी समय तक यातायात की समस्या बनी रही।

 

 

मृत छात्रा की माँ वंदना देवी ने बताया कि सोमवार को छात्रा बिंदी लगाकर अपनी स्कूल गई थी। विद्यालय परिसर में स्कूल की शिक्षिका सिंधु मैडम ने बिंदी लगाकर आने पर एतराज जताया और शिक्षिका ने सभी छात्रों के बीच छात्रा को दो थप्पड़ जड़ दिया। शिक्षिका के इस बर्ताव से आहत 10वीं की छात्रा ने घर लौटकर अपने कमरे में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक छात्रा ने खुदकुशी के समय स्कूल का ड्रेस पहन रखी थी और तेतुलमारी पुलिस के नाम सुसाइड नोट भी लिखकर अपने यूनिफार्म रखी थी। जिसमे छात्रा ने अपनी मौत के लिए स्कूल की शिक्षिका सिंधु मैडम को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही इसने पुलिस से शिक्षिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है।

 

 

 

मृत छात्रा का फाइल फोटो

 

 

घटना के विरोध में छात्रा के परिजन और सैकड़ो की संख्या में जुटे स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को शव को लेकर स्कूल के सामने धरना पर बैठ गए है।जिससे तेतुलमारी से नया मोड़ तक सड़क जाम हो गया। मृत छात्रा के परिजनों ने स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। स्थानीय बाउरी समाज के जिलाध्यक्ष श्रीमंत बाउरी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन दोषी शिक्षिका पर कठोर कार्रवाई करे साथ ही पुलिस दोषी शिक्षिका को गिरफ्तार करे।

 

 

 

बरामद सुसाइड नोट

 

 

वहीं मौके पर तेतुलमारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची डीएसपी निशा मुर्मू ने किसी तरह मृत छात्रा के परिजनों और स्थानीय लोगो को समझाबुझाकर शांत करा धरना समाप्त कराया। फिलहाल पुलिस ने सेंट जेबियर्स स्कूल के प्रिंसिपल व शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »