चार छात्राओं की डोभा में डूबने से मौत
AJ डेस्क: पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सरजा गांव के एक सरकारी स्कूल की 4 छात्राओं की डोभा में डूबने से मौत हो गई है। सभी छात्राओं की उम्र 6 से 8 साल के बीच की बताई जा रही है। सभी शवों को डोभा से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत छात्राओं की पहचान सलमी तोपनों, छाया कुमारी, आराधना कुमारी और पूजा के रूप में हई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम स्कूल से वापस नहीं आने के बाद स्वजनों द्वारा लापता बच्चों की खोज शुरू की गई। इस दौरान पता चला कि अंतिम बार बच्चियां स्कूल के निकट एक डोभा के पास देखी गई थी। बाद में रात करीब 9 बजे इनके शवों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। ये छात्राएं नीलांबर पीतांबर स्कूल के एलकेजी में पढ़ती थीं।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। स्थानीय पुलिस स्कूल प्रबंधन व बच्चियों के स्वजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की जांच में जुट गई हैं। इधर, शवों को डोभा से निकाले जाने के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम का माहौल है।
