मणिपुर में अपना बसा बसाया गृहस्ती छोड़ सिमडेगा लौटा पीड़ित परिवार
AJ डेस्क: सिमडेगा जिले के सदर प्रखंड के तुमडेगा गिरजाटोली निवासी सेलस्टीन जो 50 साल पहले मणिपुर जा कर बस चुके थे, लेकिन तभी अचानक से एक घटना ने उनके जीवन का सब कुछ बदल दिया। अपने परिवार की जान बचाने के लिए उन्हें अपनी जन्म भूमि की ओर लौटना पड़ा। दरअसल हम बात कर रहे है मणिपुर में हिंसा की। जिसने मणिपुर में 50 साल से बसी-बसायी गृहस्थी को उजाड़ दिया और उन्हें वहां सबकुछ छोड़ कर वापस गांव लौटना पड़ा। वह भी कुकी समुदाय की अपनी बहू की प्राण की रक्षा के लिए। स्लेस्टीन अपनी बहू नेन्ग खोलमा और परिवार के 19 सदस्यों के साथ परेशानियों को झेलते हुए सिमडेगा लौटे है।
सोमवार को सिमडेगा के तुमडेगा में सलेस्टीन ने बताया कि मणिपुर में विभाजन इतना गहरा हो गया है कि दोनों तरफ के लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो चुके हैं। चूंकि मेरी बहू कुकी है तो इसके साथ मेरे पूरे परिवार पर खतरा मंडरा रहा था। जिसके बाद इस संकट से बचने के लिए हमलोगों ने वहां से निकलने का फैसला लिया। किसी तरह जंगल के रास्ते आर्मी कैंप तक पहुंचे। वहां एक परिचित आर्मी जवान की मदद से गुवाहाटी पहुंचे। फिर गुवाहाटी से सिमडेगा आए।
सलेस्टीन ने बताया कि हिंसा की आग उनके गांव तक भी पहुंची। बहू और परिवार को बचाने के लिए वह घर बार छोड़कर जंगल में भाग गए। घर से भागने के दूसरे दिन पता चला कि उनके घर को जला दिया गया है।सलेस्टीन ने बताया कि छोटे बच्चों के साथ जंगलों में छुप कर रहना पड़ा। कुछ दिनों तक वह छोटे बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहाड़ों, जंगलों में छुपे रहे। बीस किलोमीटर पैदल चलकर उन्होंने आर्मी कैंप में रहनेवाले सिमडेगा निवासी जवान से संपर्क किया। सेलस्टीन ने मणिपुर की मार समुदाय की युवती से शादी की थी। उनके नौ बच्चें है। बेटों ने भी वहां की युवतियों से ही विवाह किया।
वही इस बात की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्या जोसीमा खाखा ने इन परिवारों के घर पहुंच उनका हाल चाल जाना। साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए सुखा राशन की भी व्यवस्था की। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी उन्होंने इन परिवारों को हर संभव मदद के लिए अनुरोध किया।
वहीं कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा ने भी कहा कि इन परिवारों को किसी चीज की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्हें राशन कार्ड, जॉब कार्ड और मनरेगा योजना के तहत रोजगार दिलाने के साथ साथ सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
