धनबाद कतरास मार्ग पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, सड़क जाम
AJ डेस्क: अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर वापस घर लौट रहे व्यक्ति को एक तेज रफ्तार ट्रक बुरी तरह टक्कर मरते हुए निकल गया। जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र स्थित करकेंद डैफोडिल स्कूल के पास की है।
मृतक का नाम मुकेश पासवान (35) बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मुकेश अपने बच्चे को बाइक से करकेंद स्थित डैफोडिल स्कूल छोड़ने गया था। वह अपने बच्चे को स्कूल में छोड़कर वापस घर लौटने के लिए सड़क पर आया ही था कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक उसे टक्कर मरते हुए निकल गया। जिससे सड़क पर ही मुकेश की मौत हो गई।
वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने धनबाद-कतरास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुटकी थाना की पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। इसके पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
