सुनो सरकार : सदन में हाथ जोड़कर अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे विधायक

AJ डेस्क: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का चौथा दिन हंगामे से शुरू हुआ और भोजनावकाश के बाद हंगामे के साथ ही गुरुवार के लिए स्थगित हुआ। जहां प्रथम पाली का सदन शुरू होने से पहले सत्तारूढ़ विधायक, मंत्री हाथों में तख्तियां लिए सदन की सीढ़ियों पर बैठ गए।
सदन की कारवाई शुरू होने के बाद बोरियो से जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि मेरी जानमाल को खतरा है। मैं शुरू से जल-जंगल की लड़ाई लड़ रहा हूं। अवैध माइनिंग के खिलाफ लड़ता हूं। लोगों की नजर में हूं। मैं राज्य के डीजीपी और केंद्र को भी चिट्ठी लिखी। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज स्थिति ऐसी है कि लोग घर में घुस कर गोली मार दे रहा है। जानमाल को खतरा है।
सदन में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि आप मेरे कस्टोडियन हैं। मेरी गुजारिश है आप सरकार को निर्देश दें कि 15 दिनों के भीतर उचित सुरक्षा दी जाए। मेरे पास दो ही सुरक्षाकर्मी हैं। मेरे हाउस गार्ड को भी वापस करा दिया गया है। 15 दिनों के भीतर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं हुई तो मैं केंद्र में जाने को मजबूर हो जाउंगा। विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेने की बात कही। वहीं सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की बात कही।