कतरास में दिन दहाड़े फायरिंग करते हुए SBI के ग्राहक सेवा केंद्र से 35 हजार की लूट
AJ डेस्क: धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर पंचायत के रामपुर स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने 35 हजार रुपये लुट कर फरार हो गए।अपराधियों ने संचालक भावेश महतो और वहाँ मौजूद ग्राहक के साथ मारपीट भी की। इस दौरान अपराधियों ने संचालक और ग्राहक पर फायरिंग भी किया। जिसमें संचालक और ग्राहक बाल बाल बच गये।
अपराधियों द्वारा चार राउंड गोली फायरिंग की गई। अपराधियों के फरार होने के बाद सूचना पाकर कतरास पुलिस घटनास्थल पहुची। साथ ही एसबीआई के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दिनदहाड़े फायरिंग के साथ हुई लुट की घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है। सीएचपी संचालक भावेश महतो ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी है। मौके से पुलिस ने 3 खोखा भी बरामद किया है।
