इस्कॉन कुसुम बिहार : सुदामा ने भगवान के साथ मित्रता निभाई, मांगा कुछ नहीं
AJ डेस्क: आज इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव के दूसरे दिन अधिवास पूजा संपन हुआ। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुंदर गोविंद प्रभु एवम वृंदावन से आए भगवान के एक परम भक्त ससोधर प्रभु ने धनबाद वासियों के स्वास्थ्य एवम धर्म के प्रति जागरूकता की प्रार्थना की।
आयोजक टीम ने बताया कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है की वृंदावन धाम से भक्त यहां धनबाद के उत्सव में समिल्लित होने आए है। सभी धनबाद वासियों को इस आयोजन में आना चाहिए और जन्माष्टमी महा उत्सव में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त करना चाहिए।
उत्सव के दूसरे दिन सुंदर गोविंद प्रभु ने बताया की “हम सबको मंदिर भगवान से कुछ मांगने के लिए नहीं, बल्कि उनसे प्रेम संबंध बनाने के लिए जाना चाहिए। जिस प्रकार सब कुछ देने वाले भगवान से सुदामा जी ने कुछ नहीं मांगा, बस उनसे अपनी मित्रता निभाने के लिए द्वारका गए, ठीक उसी प्रकार हमें धाम या अपने आस पास के मंदिर भगवान एवं भक्तो के संघ एवम प्रेम के लिए जाना चाहिए।”

कथा के पश्चात भगवान की आरती हुई एवम सभी भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। उत्सव के दूसरे दिन भगवान के जन्मोत्सव का अधिवास, विशेष आरती, भोग एवम गोरखपुर से आए भक्तो के द्वारा कीर्तन किया गया।
कल जन्माष्टमी उत्सव के तीसरे दिन भगवान की आरती, अभिषेक एवम 108 भोग कराया जाएगा। संध्या में भक्तो के द्वारा एक विशेष ड्रामा, बच्चो के द्वारा नृत्य, मुंबई से आए भक्त के द्वारा कीर्तन एवं इस्कॉन की डॉक्यूमेंट्री मूवी का आयोजन है।
