इस्कॉन कुसुम बिहार का तीन दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव प्रारंभ
AJ डेस्क: आज इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा कोयलानगर कम्युनिटी हॉल में तीन दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव का प्रारंभ हुआ। उत्सव के पहले दिन सुंदर गोविंद प्रभु ने भगवान एवं सुदामा जी के मित्रता के बारे में भक्तो को बताया।
सुंदर प्रभु ने बताया कि “इस संसार में मित्रता निभाना और अपने अतिथि का स्वागत करना हम सभी को भगवान से सीखना चाहिए। किस प्रकार भगवान ने अपने मित्र सुदामा जी का आदर किया, उनका स्वागत किया, अगर हम सब ये सिख ले तो जीवन की आधी चिंता यूंही दूर हो जाएगी।”

कथा के पश्चात भगवान की आरती हुई एवम सभी भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। उत्सव के दूसरे दिन अर्थात कल भगवान का आदिवास, विशेष आरती, भोग एवम गोरखपुर से आए भक्तो का कीर्तन आयोजित है। आप सभी धनबादवासी इस कार्यक्रम में समिल्लित हो और भगवान के जन्मोत्सव के महाभाव का आनंद प्राप्त कर जीवन को सफल बनाएं।
इस बार जन्माष्टमी उत्सव में धनबाद वासियों को आमंत्रित करने के लिए पिछले 10 दिनों से धनबाद के विभिन्न स्थान जैसे बिग बाजार, हीरापुर, बैंक मोड़, झरिया इत्यादि स्थानों पर कीर्तन का आयोजन किया गया और सभी धनबाद वासियों को उत्सव में समिल्लित होने के लिए आमंत्रण दिया गया।
