रिएकशन : बंगाल में भाजपा विधायक गिरफ्तार, जुलूस को रोका गया
AJ डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात के 103वें संस्करण के दौरान 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए एक अनोखे विचार का हवाला दिया था। उन्होंने अमृत महोत्सव समारोह के दौरान ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान के तहत पश्चिम बंगाल के आसनसोल के जिटी रोड मे भी भाजपा की राज्य स्तरीय महिला नेत्री सह भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल व जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी के नेतृत्व मे एक विशाल जुलुस निकाली गई थी।
लेकिन उस जुलुस को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने बेरीकेट लगाकर रोक दिया। साथ ही जुलुस मे शामिक भाजपा विधायक व जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी सहित कई अन्य भाजपा नेताओं के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उनको गिरफ्तार भी कर लिया।
भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम को बदले की राजनीती करार दिया है। उनका कहना है कि यहाँ की पुलिस सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के पक्ष में काम कर रही है और उनके इसारे पर उनके इस अभियान को रोका गया है। वह अभियान जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद शुरू किया था। वह भी देश हित के लिए। उन्होने यह भी कहा की दिल्ली मे तृणमूल नेता अभिषेक बैनर्जी सहित उनके अन्य नेताओं पर हुई कार्रवाई को लेकर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर वह ऊपर तक शिकायत करेंगे।