अवैध ढंग से कोयला लेकर मंडी में जा रहे ग्यारह ट्रक पकड़ाए

AJ डेस्क: धनबाद में कोयले की अवैध खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग पर खनन विभाग एवं धनबाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को जिला प्रशासन ने कुल 11 ट्रकों को जब्त किया है। जिसमें अवैध कोयला लदा हुआ है। छापेमारी में डीएमओ मिहिर सालकर और एसडीएम उदय कुमार रजक शामिल रहें। सभी वाहनों को जब्त कर तोपचांची और राजगंज थाने को सौंप दिया गया है।

 

 

सूत्रों के मुताबिक बरवाअड्डा से तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर कोटालअड्डा के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एवं सड़क किनारे कोयला लदे सैकड़ो ट्रक पिछले कई दिनों से खड़े थे। कुछ चालकों ने बात करने पर बताया था कि कागज का इंतजार किया जा रहा है। बात फैली तो चालकों के बीच अफरातफरी मच गई। ट्रक को इधर-उधर भागने लगे। अंदरखाने से जो सूचना मिल रही है, उसके अनुसार कोयला लदे इन ट्रकों के पास चालान नहीं थी। चालान नहीं होने के कारण ही इन ट्रकों को जीटी रोड पर गिरिडीह बॉर्डर पर इंट्री नहीं मिली, इसी कारण ट्रक खड़े थे। खड़े सभी ट्रकों पर यूपी और बिहार के नंबर प्लेट लग हुए है।

 

 

वहीं मामले में जानकारी देते हुए एसडीएम एवं डीएमओ ने बताया कि अवैध कोयले के ट्रांसपोर्टिंग एवं खनन के खिलाफ जिला प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है। अब तक 11 ट्रक पकड़े गए हैं कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए ट्रकों पर लदे कोयले की जांच चल रही है। स्थानीय राजगंज एवं तोपचांची थाना में FIR दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »