दुर्गा पूजा : हर पंडाल में होंगे मजिस्ट्रेट, सौहार्द बिगाड़ने वाले 850 चिन्हित

AJ डेस्क: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में आज न्यू टाउन हॉल में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

 

 

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा को अच्छे से मनाने के लिए जिला प्रशासन सुरक्षा, सड़क, पानी, बिजली, साफ सफाई, स्वास्थ्य सहित अन्य नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहेगा। इसलिए दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक से पूर्व दो और बैठक की गई है।

 

 

उन्होंने कहा कि इस बार हर पूजा पंडाल में एक-एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। दंडाधिकारी द्वारा पूजा पंडाल एवं संबंधित विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार औपचारिकता पूरी करने व विभागीय क्लियरेंस पूरा करने में सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा हर प्रखंड में एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जो किसी तरह की कमी को पूरा करने में सहायता प्रदान करेंगे।

 

 

त्योहारों में सौहार्द बिगाड़ने वाले लगभग 850 से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है। इसमें से 169 के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है। शेष लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। वहीं दुर्गा पूजा के दौरान रास गरबा एवं डांडिया, मेला तथा अन्य कार्यक्रमों के दौरान ईव टीजिंग करने वालों के साथ जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा।

 

 

दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस के साथ-साथ अन्य विभागों के नोडल पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही पूजा पंडाल एवं स्थानीय प्रशासन के संपर्क नंबर एवं नागरिक सुविधाओं से संबंधित नंबर उपलब्ध रहेगा।

 

 

उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोग विभिन्न पंडाल का भ्रमण करते हैं। इसलिए लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लगातार पुलिस द्वारा नाइट पेट्रोलिंग की जाएगी। संकरी सड़कों पर पुलिस द्वारा बाइक पेट्रोलिंग की जाएगी। वहीं स्ट्रीट लाइट, सड़क, पानी, बिजली, साफ सफाई जैसी नागरिक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए आगामी सोमवार को अलग से सभी विभागों के साथ बैठक की जाएगी।

 

 

पूजा के दौरान भीड़ में स्वयंसेवकों की पहचान करने के लिए उन्हें एक निश्चित रंग का वस्त्र एवं पहचान पत्र जारी करने, लाउडस्पीकर पर किसी की भावना को आहत करने वाला संगीत नहीं बजाने तथा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया।

 

 

दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद विसर्जन को लेकर उपायुक्त ने कहा कि एक बार विसर्जन की तिथि, समय एवं रूट निश्चित हो जाने पर इसमें परिवर्तन नहीं किया जाएगा। सभी पूजा समितियों को इसका अक्षरशः पालन करना होगा। विसर्जन के रूट की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।

 

 

सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में एंबुलेंस के अलावा चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

 

 

 

 

 

 

बैठक में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने पंडालों का भ्रमण करने की ईच्छा रखने वाले वृद्ध जन एवं दिव्यांग, पंडाल तक पहुंच सके, ऐसी व्यवस्था करने का अनुरोध किया।

 

 

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में विजय सिंह, राम गोपाल भुवानीया, पिंटू तुरी, डी एन प्रसाद यादव, अशोक गिरी, लक्ष्मण तिवारी, आनंद कुमार, अजीत कुमार मिश्रा, मोहम्मद शहाबुद्दीन, केडी पांडेय, डबलु बाउरी, लाली महतो, महादेव हांसदा, कमलेश सिंह, मोहम्मद कयूम खान, तारा पदो धीवर, पवन कुमार ओझा अक्षयवर प्रसाद, संतोष कुशवाहा, सुखदेव विद्रोही, भगत सिंह, राणा चट्टराज, मोहम्मद निसार आलम, पवन कुमार ओझा, प्रदीप नारनोली, मुन्ना सिद्दीकी सहित अन्य सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए।

 

 

बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, सांसद धनबाद पशुपतिनाथ सिंह, जिला परिषद की उपाध्यक्ष सरिता देवी, नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक अमर कुमार पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था अरविंद बिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा सभी विभाग के पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »