रामगढ़ के फ्लाईओवर पर धू धू कर जल उठी कार
AJ डेस्क: झारखंड के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर के ऊपर चलती कार में आग लग गई। आग लगता देख गाड़ी पे सवार लोग कार उतर कर भागे। घटना की सूचना के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुँच और फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया। तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल कर खाख हो चुकी थी।

यह घटना रांची-पटना फोरलेन एनएच 33 के काकेबार फ्लाईओवर पर घटी। कार हजारीबाग से रांची की ओर जा रही थी। तभी अचानक आग लग गई। आग इंजन से होते हुए बोनट में दिखने लगी, तभी कार सवार लोग आनन फानन में गाड़ी छोड़ भागे। कार में लगी आग इतनी भयावह थी कि फोरलेन पर एक ओर पूरी तरह आवागमन बाधित हो गया गया था।


पूरे क्षेत्र में धुँवा का गुब्बार उठ रहा था, साथ ही रह रह कर गाड़ी से धमाके की आवाज आ भी रही थी। जब तक घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई थी फायर ब्रिगेड की टीम ने कार से निकल रहे धुएं को बुझाया और रामगढ़ थाना पुलिस ने क्रेन मंगवा कर गाड़ी को सड़क पर से किनारे करवाया।
