लूट के जेवरात और पिस्टल के साथ पांच गिरफ्तार
AJ डेस्क: धनबाद पुलिस ने ढाई किलो चांदी के जेवरात के साथ चार जेवर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल एयर दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इसके साथ ही इन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के जेवर खरीदने वाले दुकानदार को धरदबोचा है।
मंगलवार को धनबाद के सिटी एसपी अजित कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 19 सितंबर को केंदुआडीह बाजार स्थित विजय वर्मा के जेवर दुकान से अज्ञात अपराधियों ने करीब पांच किलो चांदी के जेवरात की लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश पर इस मामले में एक टीम गठित किया गया था। जिसके बाद टीम ने मामले में अनुसंधान करते हुए धनबाद के अलग अलग जगहों से लूट में शामिल इन चार अपराधियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चारों जेवर लुटेरों की निशानदेही पर ढाई किलो जेवरात के साथ एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने कहा कि इनकी ही निशानदेही पर जिस दुकानदार ने इन लूट के जेवरातों की खरीद की थी उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में टिंकू भुइंया, दीपक कुमार, सूरज यादव, राहुल कुमार और जेवरातों को खरीदने वाला गणेश कुमार शामिल है।
