विश्व कप के फाइनल में “इंडिया” के खेले जाने पर पेट्रोल हुआ 2 रु प्रति लीटर सस्ता
AJ डेस्क: क्रिकेट विश्व कप 2023 को लेकर पूरा देश उत्साह में है। उत्साह होना लाजमी भी है, क्योंकि भारत तीसरा वर्ल्डकप जितने से महज एक कदम दूर है। कल यानि 19 नवम्बर को इसका फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। वहीं इस वर्ल्ड कप फाइनल से उत्साहित धनबाद निवासी पेट्रोलियम एसोसिएशन अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता अशोक सिंह ने अपने पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों को एक दिन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर दो रुपये छूट देने का ऐलान किया है।
उन्होंने इस संबंध एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है- “जैसा कि मैने 17 नवम्बर के अपने सोशल मीडिया पोस्ट में विश्वकप के फाइनल मुकाबले को बड़े LED स्क्रीन पर दिखाने का घोषणा किया था। उसे अब पूरा करने का वक्त आ गया है। वैसे तो कल ही हमारे आस्था से जुड़ा छठ महापर्व का पहला अर्ध्य है, फिर भी अपने वादे के अनुसार ‘किंग्स पेट्रोल पम्प’ पर कल 19 तारीख़ दिन रविवार दो बजे से LED स्क्रीन पर इसका प्रसारण होगा। इसके साथ ही कल किंग्स पेट्रोल पम्प भारत के फाइनल मैच खेलने के खुशी में सुबह आठ बजे से अपने पेट्रोल ग्राहकों को 2 रुपये प्रति लीटर पर छूट भी देगा।”
