चूक: सड़क जाम में फंसे राज्यपाल
AJ डेस्क: धनबाद में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के सुरक्षा में पुलिस प्रशासन की चूक दिखी। धनबाद आईआईटी आईएसएम में दीक्षांत समारोह के आयोजन में मुख्य रूप से उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य रूप से पहुंचे थे। समारोह के बाद धनबाद के रणधीर वर्मा चौक होते हुए बरवाअड्डा जाना था जिस क्रम में धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर जबरदस्त जाम लग गई जिसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता का काफिला करीब 10 मिनट तक फस रहा।
इसके बाद राज्यपाल के सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए राज्यपाल के गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया। इधर जिला पुलिस के काफी मशक्कत के बाद जाम हटा। इसके बाद राज्यपाल और फिर स्वास्थ्य मंत्री का काफिला निकला। देखा गया की जिस रूट में उप राष्ट्रपति, राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री को आना था उसी रूट काफी संख्या में बाइक और कार आ गई और सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी देखते रह गए, न तो रूट पर आने से रोका गया न तो रणधीर वर्मा चौक पर लगे जाम को जल्द हटाने का प्रयास किया गाय। इस दौरान राज्यपाल और व स्वास्थ्य मंत्री काफी नाराज दिखें।
