तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे मोदी, धनबाद में हुआ हवन

AJ डेस्क: भाजपा नेता मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ समारोह कार्यकर्म से ठीक पहले सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन किय। इस दौरान उन्होंने सभी देवी देवताओं का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी संकल्पों के पूर्ण होने की प्रर्थना की।

 

 

हवन कार्यकर्म स्टील गेट स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया। इस संबंध में मुकेश पाण्डेय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प ‘सब का साथ सबका विकास’ हो यही लक्ष्य है। अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर जिस तरह से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से सभी जाति-धर्म को समानता से विकास करने का जो संकल्प लिया है, ये जग जाहिर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजना को पहुंचाने में जो लक्ष्य की प्राप्ति की है, इसके लिए देश की 140 करोड़ जनता उनका आभारी है।

 

 

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ता काफी उत्साहित दिखे। हवन कार्यक्रम में पंडित बिनोद तिवारी के अलावा उतम जी, विकाश जी, सुनील कुमार, प्रवीण मिश्रा, सुबीर साव, अशोक रवानी, संकर सोनार, निमई दत्ता, बबलू सिंह, पप्पू साव, उमाशंकर वर्णवाल, विश्वजीत पांडेय, टिंकू मोदी, नवीन झा, कमलेश जी, घनश्याम शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »