DGP की स्पेशल टीम ने कोयलांचल में मारा रेड, अवैध कारोबारियों में हड़कंप

AJ डेस्क: कोयलांचल धनबाद में “काला हीरा” की बैखौफ चल रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगते नही देख DGP ने अपनी विशेष टीम से रेड करवाया है। राजधानी की टीम के कोयलांचल में धमक से काला हीरा की लूट में शामिल तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।

 

 

झारखंड के DGP अजय कुमार सिंह समय समय पर सभी जिला के पुलिस अधीक्षक को अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की हिदायत देते रहे हैं। DGP के निर्देश के बावजूद धनबाद में काला हीरा का लूट बदस्तूर जारी था।

 

इसकी सूचना पाकर राजधानी की टीम ने धनबाद में रेड मारा। मिली जानकारी के अनुसार G T ROAD के एक थाना क्षेत्र से विशेष टीम ने अवैध कोयला लदा तीन ट्रक पकड़ा है और साथ ही चोरी का कोयला खपाने वाले एक भट्ठा में भी इनके द्वारा रेड मारा गया है। हालांकि इस कार्रवाई की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उधर सूत्रों का कहना है कि विशेष टीम के द्वारा और भी अवैध कारोबारियों को टारगेट किया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »