CM आवास में इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक शुरू
AJ डेस्क: इंडिया गठबंधन की बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित किया गया है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, कल्पना सोरेन, कई मंत्री और विधायक शामिल है।
आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की जा सकती है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी। कयासो का दौर भी जारी है की मुख्यमंत्री एक बार फिर से हेमंत सोरेन को बनाया जा सकता है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। अभी बैठक है बैठक के बाद ही कुछ भी फैसला होगा। वहीं दीपिका सिंह पांडे ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई है।