काले हीरे की लूट: किसके सरंक्षण में दोनों हाथ लूट मचाएं हुए है पप्पू रोहित

AJ डेस्क: आखिर दोनों हाथों राष्ट्रीय संपत्ति लूटने वाले पप्पू रोहित को किसका सरंक्षण प्राप्त है। खादी, खाकी या दोनों का। 24×7 काले हीरे की लूट में मशगूल पप्पू रोहित सिंडीकेट ताल ठोककर दावा करता है कि उन्हें राजधानी रांची से आशीर्वाद प्राप्त है। जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को सिंडीकेट घास तक नहीं डालता और उनकी लूट को रोकने की क्षमता जिला में किसी के पास है भी नहीं।

 

 

धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा बालू, पत्थर और कोयला के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए खनन टास्क फोर्स का भी गठन किए हुए है। खनन टास्क फोर्स बीच बीच में कार्रवाई भी करती है, लेकिन उनका हाथ पप्पू रोहित के गिरेबान तक नही पहुंच पाने का वजह सबके परे है। कहीं पप्पू सिंडीकेट के इस दावा में दम तो नही है कि उन्हें राजधानी के राजनीतिक गलियारे से आशीर्वाद प्राप्त है। शायद इसी वजह से जिला खनन टास्क फोर्स भी इस सिंडीकेट से दूरी बनाए हुए है।

 

जानकार बताते हैं कि अभी हाल में संपन्न हुए लोक सभा चुनाव में पप्पू रोहित सिंडीकेट ने एक प्रत्याशी के पक्ष में अपना तिजोरी खोल दिया था। लोकसभा (धनबाद नही) के प्रत्याशी के लिए इस सिंडीकेट ने तन, मन और धन से पुरजोर काम किया था। हालांकि वह प्रत्याशी चुनाव जीत नही सका, लेकिन उक्त प्रत्याशी का रांची से धनबाद तक मजबूत पकड़ है। सिंडीकेट दावा करता है कि उस नेता का भी खुला आशीर्वाद उनके अवैध कारोबार पर है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »