काले हीरे की लूट: DC का आदेश नहीं चलता, टास्क फोर्स नाकाम (VDO)
AJ डेस्क: एक नहीं दो नहीं बल्कि आधा दर्जन थाना क्षेत्र से गुजरता है पप्पू रोहित का चोरी के कोयला से लदा ट्रक। कोयलांचल में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और ट्रांसपोर्टिंग पर अंकुश लगाने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन हुआ है।बावजूद इसके पप्पू रोहित सिंडीकेट प्रतिदिन चालीस पचास ट्रक अवैध कोयला खपाने में सफल रह रहा है।
खनिज संपदा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने टास्क फोर्स का गठन किया है। आधा दर्जन सरकारी विभाग के दर्जनों अधिकारियों को टास्क फोर्स में शामिल किया गया है। जिला पुलिस और सीआईएसएफ भी टास्क फोर्स का हिस्सा हैं। टास्क फोर्स यदा कदा कार्रवाई करती भी है, जिसे आई वाश भी कहा जा सकता है। बाघमारा के सोनारडीह, धर्मा बांध, नगदा से अवैध कोयला लेकर पचासों ट्रक बरवाअड्डा और गोबिंदपुर पहुंच जाते है। यह रोज होता है, लेकिन इसे दुर्भाग्य कहा जाए या संयोग या चांदी के जूते की मार। स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ और खनन टास्क फोर्स को काले हीरे से लदी ये ट्रक नजर ही नहीं आती, तभी तो पप्पू सिंडीकेट चार पांच दर्जन ट्रक का कोयला आराम से जी टी, रोड़ के भट्ठों में खपा देता है।
VDO-
पप्पू रोहित सिंडीकेट जिस स्टाइल में बड़े पैमाने पर काम कर फाहे है। इसका दो ही अर्थ हो सकता है। पहला, पप्पू रोहित का रांची के गलियारे तक पहुंच होने के दावे में दम है, तभी तो पुलिस और टास्क फोर्स हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है या फिर चांदी के जूते की मार———।
