काले हीरे की लूट: सोनार डीह और धर्मा बांध में बदस्तूर जारी है अवैध खनन
AJ डेस्क: बाघमारा पुलिस अनुमंडल के सोनार डीह, धर्मा बांध और नागदा में कोयले का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। सैकड़ों मजदूर यहां जान जोखिम में डाल कर दिन रात कोयला काटने में लगे हुए हैं। दिन का उजाला हो या घनघोर रात तस्करों और उनके गुर्गे राष्ट्रीय संपत्ति की खुलम खुला चोरी कर रहे हैं। जानकार कहते हैं कि इन तीनों साइट से पप्पू रोहित की जोड़ी प्रतिदिन पचास से साठ ट्रक कोयला निकाल रहा है जो जीटी रोड के विभिन्न भट्ठों में खपाया जा रहा है।
पप्पू रोहित का ऐसा जलवा है कि दर्जनों थाना की पुलिस, सीआईएसएफ और जिला टास्क फोर्स उनके आगे मूक दर्शक बने हुए हैं। पप्पू रोहित के द्वारा फेंके गए चंद टुकड़ों के आगे यह जिम्मेवार एजेंसी अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हुए है। जिसका पूरा फायदा पप्पू रोहित उठा रहे हैं।
रोहित अब अपना चोला बदलने के प्रयास में भी लग गया है। सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीति का लबादा ओढ़ वह अपनी छवि बदलने का भी प्रयास कर रहा है। हालांकि उसे इस कार्य में कई अड़चनों का भी सामना करना पड़ रहा हैं। काले हीरे की लूट से अकूत संपत्ति अर्जित करने वाला रोहित अब विधान सभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के फिराक में है।
