काले हीरे की लूट: CISF और पुलिस भी हाथ नहीं डालती दुबे के काले धंधे पर
AJ डेस्क: बाघमारा पुलिस अनुमंडल में “दूबे यादव” की तूती बोलता है। एक नही चार चार स्पॉट से अवैध कोयले का कारोबार चला रहा है यह सिंडीकेट। बीसीसीएल की संपति की सुरक्षा में तैनात CISF की फौज भी दुबे सिंडीकेट पर कार्रवाई करने से परहेज करता है। पुलिस को सब कुछ “आल इज वेल” नजर आता है।
बाघमारा पुलिस अनुमंडल के सोनारडीह में दो, धर्मा बांध और नगदा में एक एक साइट से दुबे सिंडीकेट की फौज दिन रात कोयला कटाई में लगा हुआ है। जानकार कहते हैं कि दुबे सिंडीकेट रात में पचास से साठ ट्रक कोयला जी टी रोड के कतिपय हार्डकोक भट्ठों में आपूर्ति करता है।
जिला खनन टास्क फोर्स की बात करें या स्पेशल पुलिस टीम की। बाघमारा पुलिस अनुमंडल की पुलिस हो या सीआईएसएफ कोई भी एजेंसी दुबे सिंडीकेट के गिरेबान पर हाथ डालने से परहेज करती है। वजह राम जानें। प्रशासनिक कमजोरी का भरपूर लाभ उठा रहा है दूबे सिंडीकेट।
