हेमंत मंत्रिमंडल में ग्यारह मंत्रियों ने शपथ ली
AJ डेस्क: हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। वहीं अब सोरेन का मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो गया है। झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने झामुमो नीत गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं और अन्य सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व सीएम चंपई सोरेन को भी मंत्री बनाया गया है।
चम्पाई सोरेन, रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, बैद्यनाथ राम, दीपक बिरुवा, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी एवं दीपिका पांडेय सिंह ने आज झारखण्ड राज्य के मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में इन सभी मंत्री गणों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी नव नियुक्त मंत्रीगणों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कई सांसद, विधायक, वरीय अधिकारी एवं गणमान्य मौजूद थे। ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। इसके उपरांत आज उन्होंने अपने मंत्रिपरिषद का गठन किया, जिसमें 11 मंत्री शामिल किए गए हैं।
