“केसरगढ़” में मची है लूट, महथा बंधु लूट रहे काला हीरा
AJ डेस्क: लूट सको तो लूट लो। बाघमारा के केसरगढ़ में काले हीरे की लूट में मानो मिली हुई है छूट। टास्क फोर्स, सीआईएसएफ और खाकी वर्दी के तरफ से कोई अड़ंगा नहीं पड़ने वाला। महथा बंधु इस अवसर का खुलकर लाभ उठा रहे हैं।
डब्लू – बबलू। केसरगढ़ में अभी इनकी तूती बोल रही है। डबलू बबलू सिंडीकेट के सदस्य पूरी ईमानदारी के साथ काले हीरे की लूट में लगे हुए हैं। प्रतिदिन दस से बारह ट्रक कोयला इनके द्वारा काला बाजार में खपाया जा रहा है।
बाघमारा के केसरगढ़ एवम आस पास के क्षेत्र में डबलू बबलू सिंडीकेट के सदस्य सूर्योदय के साथ काले हीरे की लूट में शामिल हो जाते है। दिन भर इनके द्वारा चोरी किया गया कोयला एक जगह जमा किया जाता है और शाम ढलते ही इन कोयला को ट्रकों पर लोड करवा, उसे काला बाजार में खपा दिया जाता है। काले हीरे के काले खेल का यदि किसी के द्वारा मुंह खोला भी जाता है तो महथा उसे किसी कीमत पर शांत करा देते हैं।
