केशरगढ़ में “केसर” की खुशबू नहीं मातम का माहौल बना रहे हैं महथा बंधु

AJ डेस्क: बाघमारा के केशरगढ में कुख्यात कोयला तस्कर महथा बंधु “केसर” की खुशबू तो नहीं बिखेर सकते बल्कि जिस कदर अवैध मुहाने खोलकर भारी पैमाने पर कोयला का अवध खनन करवा रहे हैं, उससे खान हादसा होने और मातम का माहौल बनने से इंकार नहीं किया जा सकता।

 

 

महथा बंधु बंद खदान में कहीं न कहीं रोज नए मुहाने खोलवा रहे हैं और सैकड़ों मजदूर लगवा कर बड़े पैमाने पर कोयला कटवा रहे हैं। यह खदान असुरक्षित है और ऊपर से अवैज्ञानिक ढंग से बगैर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए जिस कदर अवैध ढंग से कोयला का खनन करवा रहे हैं। वह किसी बड़े हादसा को आमंत्रित ही कर रहा है।

 

 

महथा बंधु का क्षेत्र में बोलबाला है। उनके अवैध कार्य के खिलाफ कोई आवाज उठाने की हिमाकत नही कर सकता। सूर्योदय के साथ ही इस क्षेत्र में कोयला की कटाई शुरू हो जाती है। छोटे वाहनों से कोयला को एक जगह जमा किया जाता है और रात ढलते ही चोरी के इस कोयले को ट्रक पर लोड कर काला बाजार में पहुंचा दिया जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »