BCCL डाल डाल तो महथा बंधु पात पात, नाम प्रतोष का मलाई खा रहा कोई और
AJ डेस्क: बीसीसीएल डाल डाल तो महथा बंधु पात चाल चल रहे हैं। बाघमारा के केशरगढ में प्रतोष को आगे कर महथा बंधु खुद मलाई खा रहे हैं, वहीं सिंह और चौहान ट्रांसपोर्टिंग का मोर्चा संभाले हुए हैं।
डबलू, बबलू, प्रतोश, सिंह और चौहान का सिंडीकेट केशरगढ़ में काले हीरे की लूट मचाएं हुए हैं। सैकड़ों मजदूरों की जान जोखिम में डालकर महथा सिंडीकेट अपनी तिजोरी भर रहा है। खनन स्थल की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि बारिश का पानी मुहाने के रास्ते सीधे खदान में जाता है। इस हाल में वहां कोयला खनन कर रहे सैकड़ों मजदूरों की जान हमेशा खतरे में है।
हाल के दिनों में बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा वहां डोजरिंग कर मुहाने को भरवाया गया था लेकिन दुःसाहस करते हुए महथा बंधुओं ने उक्त मुहाने को खोलकर वहां से कोयला चोरी करवा रहे हैं। अवैध खनन से निकाला गया कोयला एक खुले मैदान में जमा करवाया जाता है। फिर सिंह और चौहान के द्वारा छोटी बड़ी गाड़ियों से कोयला की ट्रांसपोर्टिंग कराई जाती है।
