केशर गढ़ के केसर की स्वाद चख रहे सुरक्षाकर्मी, महथा बंधु लूट रहे काला हीरा
AJ डेस्क: भीड़ पर गोली चला चर्चा में आने वाली CISF की टीम आज हाथ पर हाथ धरे बैठी है और वहीं राष्ट्रीय संपति की लूट मची हुई है। बाघमारा पुलिस अनुमंडल की पुलिस सब कुछ जानते हुए भी मौन साधे हुए है। जिसका पूरा फायदा महथा बंधु उठा रहे हैं। केशर गढ़ में दिन रात काले हीरे की लूट बदस्तूर जारी है।
राष्ट्रीय संपति कोयला की सुरक्षा के लिए ही भारी संख्या में CISF की तैनाती की गई है। बाघमारा क्षेत्र में भीड़ पर गोली चला CISF ने कभी अपना दहशत फैला दिया था, लेकिन अब कुछ और ही दृश्य देखने को मिल रहा है। CISF और पुलिस यदा कदा सड़क पर से एक दो ट्रक कोयला पकड़ कर अपने कर्त्तव्य का इतिश्री मान लेती है।
केशर गढ़ के अवैध कोयला व्यापारियों की केसर की खुशबू और स्वाद चख सुरक्षाकर्मी काले हीरे की लूट की तरफ से अपना आंख फेरे हुए हैं। जिसका पूरा पूरा लाभ महता बंधु उठा रहे हैं।
