बाघमारा में काले हीरे की लूट पर है छूट
AJ डेस्क: बाघमारा पुलिस अनुमंडल में लूट की छूट स्कीम ने धमाल मचा रखा है। महता बंधु से सम्पर्क कर काले हीरे की लूट के खेल में शामिल हुआ जा सकता है।
केशर गढ़ इन दिनों काले हीरे के काला खेल को लेकर काफी चर्चे में है। महता बंधु के काम का स्टाइल चर्चा में है। जिला पुलिस हो या CISF, इनसे महता बंधु को कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आता। तभी तो दिन दहाड़े वहां कोयला खनन का कार्य जारी है।
केसरगढ़ मामले में सुरक्षा एजेंसियों (CISF, जिला पुलिस) की चुप्पी लोगों के समझ से परे है। महता बंधु बीसीसीएल की बंद खदान से प्रतिदिन कम से कम दस से पंद्रह ट्रक कोयला निकाल रहा है। इतनी भारी मात्रा में कोयला निकालने और उसे मंडी तक भेजवाने के लिए केशर गढ़ में मजदूरों का हुजूम लगा रहता है लेकिन प्रशासन को यह सब दिखता नहीं है।
