इस्कॉन कुसुम विहार के द्वारा निकाला गया भगवान जगन्नाथ का पूर्ण रथ (उल्टा रथ)
AJ डेस्क: इस्कॉन कुसुम विहार के अलकडीहा शाखा द्वारा आज मनाया गया श्री जगन्नाथ पूर्ण रथ यात्रा। यात्रा की शुरुवात बलियापुर से की गई। यात्रा में आस पास के गांव से भक्त समिल्लित हुए। यात्रा बलियापुर रोड होते हुए इस्कॉन कुसुम विहार के नए शाखा अलकडीहा में पूर्ण हुई।
यात्रा के दौरान झाकियां, भक्तो के द्वारा नृत्य, कीर्तन एवं ग्रामीण क्षेत्र के भक्तो का उत्साह देखने योग्य था। पूरे मार्ग में भक्त कीर्तन कर रहे थे एवं भगवान जगन्नाथ के नाम के जयकारे के साथ उत्साह पूर्वक रस्सी खीच रहे थे। यात्रा में ग्रामीण क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाएं भी उत्साह के साथ भगवान के नाम कीर्तन का आनंद ले रही थी एवं रस्सी खीच रही थी।
अलकडीहा मंदिर में भगवान जगन्नाथ की महाआरती की गई कएवं छप्पन भोग लगा कर भक्तो के मध्य बाटा गया। रथ यात्रा के पूर्ण होते ही अलकडीहा सेंटर में भक्तो के बीच महा प्रसाद वितरण किया गया।
