टेम्पो को पिकअप वैन ने मारा टक्कर, दो स्कूली छात्र की मौत, आगजनी बवाल

AJ डेस्क: गढ़वा शहर के करमडीह मोड़ पर स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को पिकअप वैन ने मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो पर सवार आरएन टैगोर पब्लिक स्कूल के दो बच्चों की मौके ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ऑटो चालक सहित आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। जिनमें दो की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

 

 

वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पिकअप को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की तीखी झड़प हुई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

 

 

इसकी जानकारी के बाद वहां पहुंचे एसपी दीपक कुमार पांडेय ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पथराव करते रहे। पथराव में एसपी को भी चोट लगने की सूचना है। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को नियंत्रित किया। फिलहाल घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। जिसको लेकर इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »