निरसा: संजय और वर्दीधारी के गठजोड़ में मची है काले हीरे की लूट
अरुण कुमार तिवारी
AJ डेस्क: अवैध कोयला कारोबार के लिए विख्यात धनबाद के निरसा क्षेत्र में काले हीरे की मंडी फिर गुलजार होने लगी है। निरसा के एक वर्दीधारी और बरवा के किसी संजय अहम भूमिका निभा रहे हैं।
कोयला के अवैध कारोबार के लिए निरसा दशकों से विख्यात रहा है। काले हीरे के काले धंधे की बात हो और उसमें निरसा की चर्चा न हो, ऐसा सम्भव नहीं है। जानकारी के अनुसार निरसा में अभी चार प्वाइंट से कोयले का अवैध कारोबार शुरू हुआ है। निरसा में कोयले का काला धंधा शुरू हो गया, यह कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इस बार काले हीरे की लूट में एक वर्दीधारी की सीधे सालिंप्ता चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकार बताते हैं कि बरवा के किसी संजय और वर्दीधारी अधिकारी के बीच गठजोड़ हुआ है। इन दोनों के नेतृत्व में ही काले हीरे का सारा खेल खेला जा रहा है। कोयला के अवैध कारोबार जगत में संजय किसी पहचान की मोहताज नहीं है। पहले भी संजय चर्चा में रहा है, लेकिन इस बार वर्दीवाले अधिकारी से गठजोड़ बनाकर संजय ने कोयला चोरों के बीच अपना कद बढ़ा लिया है।
