पंचेत के “कारगिल” में रेड, अवैध खनन की हो रही थी तैयारी
AJ डेस्क: निरसा पुलिस अनुमंडल के पंचेत स्थित कारगिल में आज पुलिस और सीआईएसएफ ने संयुक्त छापेमारी कर घाघ कोयला तस्करों की मंशा पर पानी फेर दिया।
कारगिल के सुनसान इलाके में काले हीरे के लुटेरे मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे है। वाहन पर जेनरेटर सेट रख उससे मोटर पम्प चला खदान से पानी निकालने का काम किया जा रहा था। कोयला के अवैध खनन से जुड़ी अन्य सामग्री भी वहां जमा कर लिया गया था।

घाघ कोयला चोरों की मंशा पर CISF ने फिलहाल पानी फेर दिया है। कारगिल में अवैध खनन शुरू करने की योजना में गोबिंदपुर, चिरकुंडा, जुनकुदर के घाघ कोयला के अवैध कारोबारियों का सिंडीकेट शामिल था। इसकी भनक लगते ही CISF ने कारगिल में रेड मारकर सभी सामान जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है और एक लिखित शिकायत भी दिया गया है।

CISF के इस कार्रवाई से सिंडीकेट में खलबली मची हुई है। अब वह आगे की रणनीति पर काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
