कांग्रेसी नेता के गुर्गे सिजुआ मोड़ पर चौबीसों घंटे कर रहे कोयला खनन
AJ डेस्क: कोयलांचल में काले हीरे की लूट में एक और सिंडीकेट ने जोरदार दस्तक दे दिया है। इस सिंडीकेट को कांग्रेस के एक वरीय नेता का खुल्लमखुला सरंक्षण प्राप्त है तो सिंडीकेट में बीसीसीएल कर्मी भी शामिल हैं। सिंडीकेट का दुहसाहस देखें, सिजूआ में एक वरीय पुलिस अधिकारी के आवास सह कार्यालय के समीप ही इन्होंने अवैध मुहाना खोल काले हीरे की लूट मचा रखी है।
सिजुआ दस नंबर मोड़ के समीप अवस्थित मां काली मंदिर के नजदीक ही इस सिंडीकेट ने काले हीरे की लूट मचा रखी है। अवैध खनन स्थल से वरीय पुलिस अधिकारी का आवास सह कार्यालय बमुश्किल सौ डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है। शासन, प्रशासन का भय लगता है इन्हें नही है, कारण जो भी हो। सूत्र बताते हैं कि बीसीसीएल कर्मी रवि, गिरजेश, राजेश, सोनू, कुरैशी और मंटू सिंडीकेट के सक्रिय सदस्य हैं। इनके बीच अलग अलग जिम्मेवारी बांटी गई है।
चूंकि इस सिंडीकेट को क्षेत्र के दबंग नेता का सरंक्षण प्राप्त है, इसलिए यह व्यस्त क्षेत्र में भी चौबीसों घंटे निर्भीक होकर कोयले का अवैध खनन करवा रहे हैं। आम आदमी विरोध में आवाज उठाने की हिम्मत नही जुटा सकता। जिसका पूरा लाभ यह सिंडीकेट उठा रहा है।