ममता का फरमान: झारखंड से बंगाल की सीमा में प्रवेश नही करेंगी मालवाहक गाड़ियां
AJ डेस्क: धनबाद जिले के निरसा स्थित पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल-झारखंड सीमा को सील करने का आदेश दिया है। यह बॉर्डर तीन दिनों के लिए सील रहेगा। इस आदेश के बाद कुल्टी थाना के चौरंगी चौकी की पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक पुलिस ने झारखंड से बंगाल की ओर आने वाले सभी मालवाहक वाहनों को रोकते हुए उन्हें वापस झारखंड की ओर मोड़ दिया है।
कहा जा रहा है कि मैथन डैम और पंचेत डैम से पानी छोड़ जाने के बाद पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति बन गई है, जिसके वजह से बंगाल सरकार ने अपने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी तरह के झारखंड से आने वाली मालवाहक वाहन को बंगाल में प्रवेश नहीं होने देना, जिसके वजह से वाहन चालकों के बीच अफरा तफरी मच गई है। वहीं, बॉर्डर सील किये जाने से झाड़खंड की तरफ मैथन ओपी अंतर्गत झारखंड-बंगाल बॉर्डर डुबुडीह चेक पोस्ट के समीप वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।
हालांकि, बंगाल से आने वाले वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं हो रही है, जबकि झारखंड से आने वाले वाहनों को बंगाल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा, जिससे उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं निरसा के बीडीओ इंदर लाल ओहदार ने स्थिति का जायजा लिया और कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार से बात की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
