PM मोदी ने छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना किया, धनबाद में जोरदार स्वागत
AJ डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में रविवार को डिजिटल माध्यम से झारखंड, ओडिसा, बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वैसे जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। वहीं इस खराब मौसम में भी इस ट्रेन को लेकर धनबाद वासियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
दरअसल गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ को लेकर धनबाद स्टेशन पर भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे धनबल के पूर्व सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत भाजपा और एनडीए के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद यह ट्रेन ठीक 2 बजाकर 30 मिनट पर धनबाद स्टेशन पहुंची। आज पहले दिन यह ट्रेन 20 मिनट तक धनबाद स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान इस ट्रेन का पहले से इंतजार कर रहे लोगों ने पूरे उत्साह के साथ वंदे भारत का स्वागत किया। इस दौरान इस ट्रेन को देखने वालों और ट्रेन के साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लगा रहा। इसके बाद पूर्व सांसद और विधायक ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया।
इस दौरान पूर्व सांसद पीएन सिंह ने कहा कि इस वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से धनबाद वासियों के साथ-साथ गया जाने वाले तीर्थ यात्रियों और पारसनाथ आने वाले जैन तीर्थयात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।
वहीं धनबाद विधायक राज सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि धनबाद वासियों का इस ट्रेन के प्रति उत्साह और प्यार देख कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूर धनबाद से लंबी दूरी की हाईटेक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का झारखंड वासियों के प्रति यह प्यार ही है कि इस खराब मौसम में जब उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नही भर सका और उन्हें पता चला कि टाटानगर में हजारों जानता उन्हें देखने और सुनने के लिए उनका इंतजार कर रही है तो वो बिना कुक सोचें समझे सड़क मार्ग से ही रांची से टाटानगर के लिए रवाना हो गए।
