चुनाव के समय बेइमानों का हेलीकॉप्टर घूमने वाला है, हमे भूलिएगा नहीं- हेमंत सोरेन

AJ डेस्क: धनबाद के बलियापुर स्थित हवाई पट्टी में सोमवार को जॉब ऑफर लेटर सह रोजगार प्रोत्साहन व परिवहन भत्ता वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सीएम हेमंत सोरेन 3 बजे के आसपास कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ झारखंड के श्रम विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री इरफान अंसारी भी मौजूद थे।

 

 

इस दौरान मुख्यमंत्री 129 करोड़ 30 लाख 29 हजार 63 रुपए की 133 योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही 48 करोड़ 81 लाख 90 हजार 836 रुपए की 84 योजनाओं का उद्घाटन किया। सीएम ने धनबाद नगर निगम की 44 करोड़ से अधिक की 83, ग्रामीण कार्य विभाग की 52.73 करोड़ की 20, पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक प्रमंडल) की 3.85 करोड़ की 10, झारखंड शिक्षा परियोजना की 9.93 करोड़ की 8, कल्याण विभाग की 1.29 करोड़ की 7, भवन प्रमंडल की 91 लाख की 3, पथ निर्माण विभाग की 5.50 करोड़ की एक एवं जे.एस.बी.सी.सी.एल. पी.आई.यू. की 11 करोड़ की एक योजना का शिलान्यास किया।

 

 

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने धनबाद नगर निगम की 46.27 करोड़ की 76, भवन प्रमंडल की 2.09 करोड़ की 7 तथा पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक) प्रमंडल की 44.93 लाख की एक योजना का उद्घाटन किया। साथ ही समारोह में मुख्यमंत्री ने लाभुकों के बीच जॉब ऑफर लेटर का भी वितरण किया। इस दौरान मंच पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी मौजूद थीं।

 

 

वहीं कार्यक्रम में आए लोगों को मंच से संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आने वाला समय चुनाव का है, ऐसे में बहुत बड़े बड़े बेईमानो का हेलीकॉप्टर यहाँ घूमने वाला है, ऐसे में बस हमे याद रखिये गा।

 

 

सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में श्रम विभाग के माध्यमसे राज्य के सभी 24 जिलों में श्रम आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे। जहाँ बच्चे मुफ्त पढ़ाई कर सकेंगे।

 

 

उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने श्रम विभाग के ट्रेनिंग सेंटरों पर ट्रेनिंग हासिल कर अपने-अपने क्षेत्र में दक्षता हासिल की है, आज उसी का नतीजा है कि देश-विदेश की अलग-अलग कंपनियों में आप सभी को नौकरियां मिली है।

 

 

उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए देश-विदेश के अलग-अलग कंपनियों के प्रतिनिधियों का भी स्वागत करते हुए कहा कि आज यहाँ आए कंपनियों के साथ राज्य सरकार एमओयू कर रही है, ताकि आने वाले दिनों में भी इसी तरह राज्य के तरासे गए युवाओं को नौकरी मिलती रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »