पटना इस्कॉन मंदिर के प्रेसिडेंट पर लगे गंभीर आरोप, दो गुटों में मारपीट

AJ डेस्क: रविवार रात पटना के इस्कॉन मंदिर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहाँ मंदिर में बाल ब्रह्मचारियों के दो गुट आपस में भीड़ गए। दरसल भागलपुर इस्कॉन मंदिर से पटना के इस्कॉन मंदिर पहुचे दूसरे गुट ने पटना इस्कॉन मंदिर प्रशासन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

 

 

भागलपुर इस्कॉन मंदिर से आए बाल ब्रह्मचारियों ने मंदिर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर प्रेसिडेंट के द्वारा मंदिर में कई अनैतिक काम हो रहे थे। बाल ब्रह्मचारियों को प्रसाद नहीं दिया जाता है। साथ ही बिना मतलब ब्रह्मचारियों को पीटा जाता है।

 

 

भागलपुर से पटना इस्कॉन मंदिर पहुँचे ब्रह्मचारियों ने पटना इस्कॉन मंदिर के प्रेसीडेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मंदिर की आड़ में हो रहे इस तरह के अनैतिक कार्य की शिकायत उन्होंने ऊपर तक पहुचाने की बात कही, तो पटना इस्कॉन मंदिर के लोगों ने मीटिंग करने के लिए उन्हें पटना बुलाया और मीटिंग के बहाने बुलाकर पटना इस्कॉन मंदिर में मौजूद बाउंसरों के जरिए मंदिर एडिस्ट्रेशन के इशारे पर उन सबकी जमकर पिटाई कर दी गई।

 

 

वही पटना के कोतवाली थाना पहुंचे बाल ब्रह्मचारियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोतवली थाने की पुलिस भी पटना के मंदिर के एडमिस्ट्रेशन के साथ मिली हुई है।

 

 

 

 

 

 

वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रशाद ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि इस्कॉन मंदिर के एडमिस्ट्रेश पर कंट्रोल को लेकर चल रहे अंदरूनी गुटबाजी के कारण कनफ्लिक्ट हुआ है। पटना इस्कॉन मंदिर से भागलपुर ट्रांसफर हुए एक बालयोगी के द्वारा पटना इस्कॉन मंदिर प्रशासन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

वही पटना इस्कॉन मंदिर एडमिस्ट्रेशन द्वारा भी पटना के इस्कॉन मंदिर परिसर में घुसकर मंदिर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की लिखित शिकायत भागलपुर से आए बाल ब्रह्मचारियों के खिलाफ दी गई है।

 

 

दूसरी ओर पटना इस्कॉन एडमिस्ट्रेशन के प्रेसीडेंट का एक महिला के साथ हो रहे हंगामे का वीडियो वायरल मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत कर्ता सामने नही आया है।

 

 

वही दोनों गुटों की ओर से हुए मारपीट मामले में मंदिर प्रशासन के नियमो की धज्जियां उड़ाई गई है। उस मामले में पटना के इस्कॉन मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सिसिटीबी फुटेज की जांच के बाद मंदिर के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले आरोपी ब्रह्मचरियो के खिलाफ करवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »