कांग्रेस के कार्यक्रम में बवाल, जलेश्वर – रोहित समर्थक भिड़े
AJ डेस्क: झारखण्ड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जोरशोर से जुटी हुई है। इस क्रम में कॉग्रेस पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रत्याशी उतारने को लेकर जनसंवाद लक्ष्य कार्यक्रम कर आपसी एकता को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। वहीं प्रत्येक विधानसभा से कई कॉग्रेस नेता अपनी दाबेदारी पेश कर रहे है जो कॉग्रेस के लिये प्रत्याशी चयन में एक सिर दर्द बना हुआ है।
इसी क्रम में धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा अंतर्गत श्यामडीह में कांग्रेस का जनसंवाद अभियान लक्ष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शामिल हुए। मौके पर बाघमारा विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक जलेश्वर महतो और कांग्रेस नेता रोहित यादव के समर्थकों के बीच नारेबाजी को लेकर विवाद बढ़ गया, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। घटना के दौरान लात-घूसों का भी इस्तेमाल किया गया जो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के सामने ही हुआ। वही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार कॉग्रेस कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है। जहां भी लड़ेंगे जीतेंगे।
इस झड़प के बाद कांग्रेस के 2024 विधानसभा चुनाव की तैयारी पर सवाल उठने लगे हैं। जिससे पार्टी में आंतरिक असंतोष की स्थिति स्पष्ट हो गई है। कार्यक्रम में प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी और मारपीट ने गुटबाजी को सामने ला दिया है।