झारखंड: भाजपा ने जारी किया पहला घोषणा पत्र, पांच वायदे किए गए

AJ डेस्क: झारखंड प्रदेश बीजेपी ने पांच बड़े वादों के साथ अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेय, प्रदेश चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
इस पांच वादों के घोषणा पत्र में मुख्य आकर्षण गोगो दीदी योजना है। जिसके तहत महिलाओं को 2100 रुपये हर महीना देने का वादा किया गया है। संथाल में गोगो का मतलब मां और दीदी होता है, इसी के आधार पर योजना का नाम रखा गया है।
दूसरा वादा, राज्य के सभी परिवार को 500 रुपया एलपीजी गैस सिलिंडर पर छूट देने सहित साल में 2 गैस सिलिंडर मुफ्त देने का भी वादा किया गया है।
तीसरा वादे में, 5 वर्षो के भीतर झारखंड के 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई है। झारखंड के 25 वर्ष होते ही डेढ़ लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति पूरी करने की घोषणा की गई है।
चौथा वादा, झारखंड में स्नातक और स्नातकोत्तर को 2 वर्ष की अवधि के लिए युवा सारथी भत्ता प्रदान करने की घोषणा की गई है।
पांचवा वादा, वैसे परिवार जिनके पास घर नहीं है, उन्हें घर मुहैया कराया जाएगा। 21 लाख आवास पीएम आवास योजना के तहत लोगों को आवास दिया जाएगा।