टाटा स्टील झरिया डिवीजन के कोलियरीज को 2022-23 के लिए प्रतिष्ठित फाइव स्टार रेटिंग मिली
AJ डेस्क: टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए 2022-23 के लिए प्रतिष्ठित “फाइव स्टार रेटिंग” हासिल की। यह सम्मान 21 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली के स्कोप कन्वेंशन सेंटर में कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित “कोयला एवं लिग्नाइट माइंस के लिए स्टार रेटिंग पुरस्कार” समारोह में प्रदान किया गया।
इसमें डिवीज़न की जामाडोबा कोलियरी ने भूमिगत खदानों की श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि सिजुआ कोलियरी ने “अचीवर प्राइज” हासिल किया। ये पुरस्कार टाटा स्टील झरिया डिवीजन के जनरल मैनेजर संजय राजोरिया और कौसिक गायेन, हेड (प्लानिंग) को केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी और राज्य कोयला एवं खनन मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने प्रदान किए। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी उल्लेखनीय है कि झरिया डिवीजन की चार भूमिगत कोलियरी ने इससे पहले 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के लिए भी स्टार रेटिंग मूल्यांकन में कई पुरस्कार जीते थे।
