जय हो “गणेशी” की, बंदी में भी धुंआधार कर रहा बैटिंग, झरिया में कायम है बादशाहत

AJ डेस्क: सिंदरी पुलिस अनुमंडल में “काले हीरे” की लूट में “गणेशी लाल” का बादशाहत कायम है। गणेशी लाल के अलावा इस क्षेत्र में कोई और पैर नहीं जमा सकता। इसका पूरा लाभ गणेशी लाल उठाते हुए चौका, छक्का का बरसात किए हुए है।
कोयलांचल में काले हीरे की लूट की चर्चा हो और गणेशी लाल की बात न उठे तो चर्चा बेमानी है। जन, धन और बल से काफी मजबूत गणेशी लाल के काले कारोबार में कोई अड़चन डाले, यह उसे बर्दाश्त नहीं। गणेशी के पालतू गुर्गे की फौज सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने से बाज नहीं आते। गणेशी लाल जिस जगह पर रहते हैं, वहां का भौगोलिक बनावट भी गणेशी को खूब फायदा देता है। मोहल्ला के नजदीक में ही रेलवे का कोयला लोडिंग प्वाइंट है। यहां कोयला जमा किया जाता है जिसे ट्रेन के माध्यम से बाहर भेजा जाता है, यहां सर्वप्रथम गणेशी लाल अपने लिए कोयला उठवा लेते हैं तत्पश्चात बीसीसीएल बचा हुआ कोयला रैक पर लोड करा पाता है। तूती बोलती है यहां बाबा गणेशी लाल की।
JAIRAMPUR, LODNA, ALAKDIHA और GHANUADIH मुख्य रूप से गणेशी लाल का कार्यक्षेत्र है। काली मंदिर के निकट और बरारी से बड़े पैमाने पर काले हीरे की लूट करता है गणेशी लाल।
जानकारी के अनुसार हाल ही में गणेशी लाल ने GHANUADIH में फील्डिंग सजाते हुए वहां अवैध कोयले का भंडारण कर उसे काला बाजार में भेजा करता था। इस साइड पर समीप के एक आउटसोर्सिंग से हाईवा के माध्यम से बड़े पैमाने पर आउटसोर्सिंग का कोयला गिराया जाता था। जानकारी के अनुसार झरिया के नवोदित नेता सह रंगदार ने हस्तक्षेप कर वहां का काम बंद करा दिया।
सिंदरी पुलिस अनुमंडल के अंतर्गत गणेशी लाल इकलौता खिलाड़ी है जो काले हीरे के अवैध कारोबार जगत पर न सिर्फ बादशाहत कायम कर रखा है बल्कि उस क्षेत्र में उसकी तूती बोलती है।
जारी…
अरुण कुमार तिवारी