मुख्यालय की छोड़ो राजधानी तक सेटिंग है “गणेशी की”
AJ डेस्क: काले हीरे का लुटेरा गणेशी ताल ठोक कर कहता है कि जिला मुख्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों की वजूद ही क्या है जब राजधानी के सत्ता गलियारे और वरीय अधिकारियों के बीच उसकी गहरी पैठ है। लोकल सुरक्षाकर्मी चांदी के खनक में ही मदहोश हो जाते हैं। फिर इस तरह गणेशी एंड सिंडीकेट डंके की चोट पर खुलेआम काले हीरे की लूट में शामिल है।
गणेशी एंड सिंडीकेट का लूट क्षेत्र सिर्फ सिंदरी पुलिस अनुमंडल नहीं बल्कि बाघमारा पुलिस अनुमंडल का क्षेत्र भी है। गणेशी एंड सिंडीकेट का वर्क स्टाइल भी अलग है। वह जहां रहता है। वहां के आस पास की बस्तियों पर उसका एकाधिकार है। उन बस्तियों की महिला, पुरुष का रिमोट कंट्रोल गणेशी के हाथ में है। क्षेत्र के आउट सोर्सिंग कंपनियों, रेलवे साइडिंग से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष गणेशी लाल के लिए कोयला चोरी करते हैं और उसे निश्चित स्थल पर डंप कर दिया जाता है। जहां से ट्रक के द्वारा उक्त कोयला काला मंडी में पहुंच जाता है।
इसके अलावा गणेशी सिंडीकेट काली मंदिर के समीप अवैध खनन के द्वारा भी काला हीरा लूट रहा है। इस तरह अलग अलग सोर्स से गणेशी सिंडीकेट प्रतिदिन बीस से तीस ट्रक अवैध कोयला मंडी भेजने का टारगेट पूरा करता है।
जारी…
अरुण कुमार तिवारी