दबंग की दबंगई: समाहरणालय परिसर में स्कॉर्पियो से ही घुसे सांसद

AJ डेस्क: भारी बारिश के बीच शुक्रवार को दो प्रत्याशियों, धनबाद से राज सिन्हा तो वहीं सिंदरी विधानसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार तारा देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भी भारी भीड़ देखी गई। इसके साथ ही यहाँ आचार संहिता उलंघन का भी मामला देखने को मिला।
दरअसल धनबाद से बीजेपी सांसद ढुल्लू महतो प्रत्याशियों के पर्चा दाखिल कराने आज यहाँ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जबरन अपनी कार सहित जिला समाहरणालय में प्रवेश कर गए। इसको लेकर परिसर गेट पर तैनात अधिकारियों के साथ उनकी गरमा गर्म बहस भी हुई। बावजूद इसके वे जबरन अपनी स्कॉर्पियो कार से नामांकन परिसर में प्रवेश कर गए।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए धनबाद जिला कलेक्ट्रेट को नामांकन स्थल बनाया गया। जहां धारा 167 के तहत चुनाव से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी के अलावा किसी को भी वाहन के साथ अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।
वहीं मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि किसी को भी वाहन के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं है। केवल चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारी ही वाहन के साथ अंदर जा सकते हैं, लेकिन सांसद ढुल्लू महतो द्वारा बहुत ज्यादा दबाव दिए जाने के बाद उनके वाहन की जांच की गई और फिर उन्हें वाहन के साथ अंदर जाने दिया गया।
वहीं दूसरी ओर आचार संहिता उल्लंघन करते हुए वाहन सहित नामांकन स्थल पर प्रवेश करने के मामले में सांसद ढुल्लू महतो ने कहा- “हां यहां आचार संहिता लागू है, लेकिन अधिकारियों से अनुमति लेकर ही उन्होंने वाहन के साथ नामांकन स्थल में प्रवेश किया है।”