समर्थकों के सैलाब के साथ भाजपा की रागिनी ने नामांकन दाखिल किया

AJ डेस्क: समर्थकों की भारी भीड़ के बीच भाजपा के तीन प्रत्याशियों निरसा से अपर्णा सेन गुप्ता, बाघमारा से शत्रुघ्न महतो और झरिया विधानसभा सीट से रागिनी सिंह ने सोमवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
इस दौरान धनबाद के मेमको मोड़ पर ढोल-नगाड़े और गाजा-बाजा के साथ जमा हुई भाजपा के हजारों समर्थकों ने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद मौके पर मौजूद सांसद ढुल्लू महतो और चंदनकियारी से भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी ने कार की छत पर चढ़ कर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे।
वहीं आज विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा विधानसभा के लिए कुल 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।