सिंदरी पुलिस अनुमंडल के अधिकांश थाना क्षेत्र पर साम्राज्य स्थापित है “गणेशी” का

AJ डेस्क: एक नहीं दो नहीं बल्कि सिंदरी पुलिस अनुमंडल के अधिकांश थाना क्षेत्र में गणेशी लाल का तूती बोलता है। काला हीरा की लूट में साम्राज्य स्थापित कर रखा है गणेशी ने। कोयलांचल में “ड्राई डे” चल रहा है फिर भी गणेशी लोकल सेटिंग और अपने रुतबा के बल पर रोज रात में आठ दस ट्रक कोयला काला मंडी में खपा दे रहा है।

 

 

सिंदरी पुलिस अनुमंडल में “वन मेन शो” चल रहा है गणेशी का। कोयला के काले कारोबार में एक ही नाम सभी के जुबान पर है “गणेशी” का। जिला मुख्यालय इन दिनों कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। बावजूद इसके गणेशी रोज आठ दस ट्रक कोयला का हेराफेरी कर रहा है, यह सब लोकल सेटिंग के बल पर हो रहा है।

 

 

गणेशी की एक खासियत है, वह जिला के किसी क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार सफलता पूर्वक करने की क्षमता रखता है। माहिर खिलाड़ी है वह अवैध जगत का। महुदा, नागदा, भाट डीह तक उधर जोगता तक गणेशी अपने नाम का सिक्का चला रखा है। जिला में ड्राई डे होने के कारण फिलहाल गणेशी सिंदरी पुलिस अनुमंडल तक अपना काम समेटे हुए है।

 

 

जानकार कहते हैं कि मौसम खराब होने के बावजूद उसके काम के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता। क्यों कि वह गहरी खदानों में अवैध खनन कराने से ज्यादा बीसीसीएल द्वारा उत्पादित कोयला ही लुटवाने पर ज्यादा फोकस किए हुए है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »