CM के करीबी सुनील सहित 9 के ठिकानों पर आयकर का छापा
AJ डेस्क: झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग ने राजधानी रांची में बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार सुबह से ही आयकर विभाग की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी माने जाने वाले सुनील श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार राजधानी रांची और जमशेदपुर सहित 9 जगहों पर छापेमारी जारी है।
बताया जा रहा है कि सुनील श्रीवास्तव सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार हैं। आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान उनके आवास और दस्तावेजों की जांच की। बता दें कि इससे पूर्व 14 अक्तूबर को ‘जल जीवन मिशन’ में हुए घोटाले को लेकर ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई सहित अन्य के ठिकाने पर छापा मारा था।
