काला हीरा की लूट: “गणेशी” सजाने लगा फील्डिंग, T20 की है तैयारी

AJ डेस्क: “परमिशन” मिल गया। फील्डिंग सजने लगा। टीम तो परमानेंट तैयार है। टॉस का खेल है नहीं, नारियल फोड़ना है। उसका भी इंतजाम हो गया है।
झरिया कोयलांचल के गर्भ में काले हीरे का अकूत भंडार है। “किस्मत के धनी गणेशी” का इस क्षेत्र में वन मेन शो चलता है। काबिलियत पर कोई शक नहीं है। टेस्ट मैच का फील्डिंग सजावें या वन डे, T20 का। जानकार कहते हैं गणेशी लाल टेस्ट मैच से बोर हो चुके हैं, इस बार वह T20 खेलने के मूड में हैं और उसी के मुताबिक “पिच” तैयार कर रहे हैं।
गणेशी लाल कहते हैं परमिशन मिल गया है। अब न जाने इस खेल के लिए कौन परमिशन देता है। कथित परमिशन के बाद गणेशी लाल टीम के जाबांज सदस्यों की पीठ थपथपा कर यह संदेश दे चुके हैं कि इस बार T20 के स्टाइल में स्कोर ठोकना है। क्षेत्र की सुरक्षा तंत्र से भरत मिलाप हो जाने की खबर है। छठ पूजा संपन्न हो गया, अब गणेशी के चौका छक्का का इंतजार है।