सिंदरी: झामुमो, कांग्रेस और राजद के विरुद्ध खूब गरजे जे पी नड्डा
AJ डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा रविवार को धनबाद के सिंदरी विधानसभा अंतर्गत बरवाअड्डा स्थित कल्याणपुर सन्यासी मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए पूरे इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे।
जेपी नड्डा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- “पिछले पांच साल में रोजगार पर पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। राज्य को दोनों हाथों और परिवारवाद द्वारा लूटा गया, फर्जी राजनीति को महत्व दिया गया। हेमंत सोरेन की सरकार ने तुष्टीकरण के सहारे राज्य को बांट दिया। जो जन सैलाब मैने देखा है, उससे संकेत मिलता है कि झारखंड के लोगों ने 20 नवंबर को झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।”
उन्होंने कहा- “मैं झारखंड में घूम रहा हूं, तो देख रहा हूं कि गरीब, बहन, भाइयों, दलित और आदिवासी की आवाज है ‘रोटी-बेटी-माटी करे पुकार झारखंड में हो एनडीए की सरकार’।”
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- “जेएमएम-कांग्रेस-राजद इन तीनों में दो बात कौमन है तीनों ही भ्रष्टाचारी है, तीनों पार्टियां परिवारवादी है, तीनों ही पार्टियां आपस में फूट डालो और शासन करो की राजनीतिक करते हैं।”
उन्होंने कहा- “ओबीसी का नारा लगाते है कांग्रेसी, किन्तु उन्हें सम्मान भाजपा और मोदी जी देते है। द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाने का काम पीएम मोदी ने किया। हर दृष्टि से एससी/एसटी, पिछड़े आदिवासियों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम मोदी जी ने किया है।”
उन्होंने पीएम मोदी द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा- “अर्थव्यवस्था के मामले में भारत दुनिया में 11वे नंबर से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। आज भारत को दुनिया एक शक्तिशाली देश के रूप में देख रहा है। मोदी जी ने झारखंड के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। हमारे उम्मीदवार को जीतिए राज्य में 10 मेडिकल कॉलेज खोलेंगे। युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए मोदी जी ने सिंदरी में बंद खाद कारखाने को हर्ल कब द्वारा पुनः शुरू किया।”
जेपी नड्डा ने झारखंड में घुसपैठियों को लेकर कहा- “यदि हमारी सरकार बनी तो इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर करेंगे। ऐसा कानून बनाएंगे की के घुसपैठिये आदिवासी बच्चियों के जमीन के हकदार कभी नहीं बन पाएंगे। ये घुसपैठिये बांग्लादेश से आकर यहाँ के मदरसों में रुकते है और कागजात बनाने का उपाय यहाँ किया जाता है और फिर ये लोग अपना कांड करते हैं।”
उन्होंने हेमंत सोरेन को घेरते हुए कहा- “हेमंत सोरेन ये जमीन घोटाला, खदान घोटाला के आरोपी है और बेल पर बाहर हैं। ये जातियों में बांटना चाहते हैं। सारा समाज एक हो जाओ। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकिये।”
