झरिया: पेलोडर की चपेट में आकर महिला अधिवक्ता की मौत
AJ डेस्क: सोमवार की शाम झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ के समीप पेलोडर की चपेट में आकर एक महिला अधिवक्ता की दर्दनाक मौत हो गई। मृत अधिवक्ता की पहचान जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगावाडीह निवासी श्याम वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका धनबाद कोर्ट से अपना कार्य खत्म कर अपने पति श्याम वर्मा के साथ बाइक संख्या जेएच 10 सीएच – 8531 से वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान उनकी बाईक कतरास मोड़ के समीप एक पेलोडर संख्या जेएच 10 एफ – 7252 की चपेट में आ गई। जिससे घटनास्थल पर ही महिला अधिवक्ता की मौत हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गया। वहीं भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही मृतका के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों ने आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना पर रोक और मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। फिलहाल झरिया पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है।
